आवश्यक सूचना। cabo हमारे कारखाने में हरप्रकार की बनारसी सारी साफा दुपटा लयस लचका बादला सलमा सितारा गोटा पठ्ठा मसदन तास किनखाव इत्यादि सर्व प्रकार की चीजें उचित मूल्य पर मिलते हैं । अलावे इसके सोने चांदी के जेवरात वो बर्तन भी आर्डर मिलने पर उचित मूल्य पर तयार किया जाता है। हर प्रकार के धातुओं में सोने का पानी चढ़ाया जाता है जो कि सुन्दर वो टिकाउ होता है। बनारसी मिठाई भी हरएक मेलका तयार कराया जाता है । जनता के सुविस्ते के लिये उपरोक्त बस्तुओं को छोड़कर अन्य बनारस में मिलने वाले चीजें भी कायदे साथ भेजा जाता है । सर्व प्रकार के हिन्दी और संस्कृत ग्रन्थें भी मिलते हैं। सज्जनों से निवेदन है कि कम से कम एक दफे माल मंगाकर इस कम्पनी का परीक्षा ले लिया जाय । यदि कुछ पूछ ताछ करना चाहे तो कम्पनी में लिखा पढ़ी कर सकते हैं। । विनीत-- यल. मणि, एन्ड, को० आर्डर सप्लायर्स एन्ड कमीशन एजेन्ट, बनारस क्यान्ट।
पृष्ठम्:गोपीगीता (गोपीगीताकौमुदीटीकासहिता).djvu/१४८
एतत् पृष्ठम् अपरिष्कृतम् अस्ति